पत्रकार कॉलोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया…
पत्रकार कालोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर को उद्यानों की बहुत जरूरत है, इसलिए अब शहर में जो खाली जगह बची है उसमें सिर्फ उद्यान या सामुदायिक भवन बनेंगे। उन्होने पत्रकार कालोनी को शहर की सबसे अच्छी कॉलोनियों में से एक बताया।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शहर में उद्यान और सामुदायिक भवन बनाने के लिए जगह की कमी दिखाई दे रही है। यहां तक कि बिजली सब-स्टेशन बनाने के लिए भी जगह ढूंढने में परेशानी आ रही है। अच्छे पर्यावरण के लिए शहर को उद्यानों की बहुत जरूरत है। अब शहर में जो भी जगह खाली है उसमें सिर्फ उद्यान या फिर सामुदायिक भवन ही बनेंगे। उन्होंने पत्रकार कॉलोनी को एक खूबसूरत कॉलोनी बताते हुए कहा कि 17-18 साल पहले जब वे विधायक थे तब यहां गड्ढे ही दिखते थे, लेकिन पत्रकारों के निरंतर प्रयास कर इसे एक व्यवस्थित कॉलोनी का स्वरूप दे दिया है और शहर की सबसे अच्छी कॉलोनियों में से एक है। स्वच्छता रैकिंग में शहर को 22 वां स्थान मिलने पर उन्होने कहा कि यह नगर के विकास कार्यों की वजह से नहीं, बल्कि यहां के शांत वातावरण की वजह से हुआ है।