रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “ऑपरेशन महादेव” को आतंक के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों के साहस को सलाम करते हुए कहा कि उनके पराक्रम से हमले के तीनों गुनहगार अपने अंजाम तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है।
साय ने कहा कि हमारे सैनिकों का शौर्य हर भारतीय को गर्व की अनुभूति कराता है। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए सख्त संदेश है जो भारत में आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं।