बिलासपुर. रेलवे प्रशासन ने ओखा हावड़ा एवं पोरबंदर हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को आगामी सूचना तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इसी तरह से बिलासपुर रेलवे जोन से चलने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, विशाखापट्टनम कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पुरी योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, पुरी कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर कुर्ला सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तथा पुरी सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। दोनों ओर से इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। इन स्पेशल ट्रेनों को पूर्व घोषणा के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह तक चलाया जाना था। कोरोना वायरस का प्रकोप घटने के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसके बाद अब इन ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here