बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक में अडानी-एसीसी के प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के विरोध में प्रभावित ग्रामों के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और 18 जून को प्रस्तावित जन सुनवाई को स्थगित करने की मांग की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि बिना ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित हुए जनसुनवाई आयोजित नहीं की जाएगी।
मस्तूरी ब्लॉक के गोदाडीह व लोहरसी में अडानी-एसीसी की ओर से नया सीमेंट प्लांट लगाने की तैयारी और उसके लिए प्रशासन की ओर से 18 जून को जन सुनवाई रखने की जानकारी मिलने से प्रभावित ग्राम भुरकुंडा, गोदाडीह, बेहराडीह, टांगर तथा आसपास के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बिना जानकारी के कंपनी को स्थापित करने के लिए गलत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन देकर उन्होंने जनसुनवाई को निरस्त करने का आग्रह किया गया है। ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचीं सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि प्रशासन से उन्हें आश्वासन मिला है कि ग्राम सभा की सहमति के बिना पर्यावरणीय जन सुनवाई नहीं की जाएगी। इधर गांव में विरोध जारी है। उनका कहना है कि यदि कुछ विकास करना है, तो उन्हें पर्यावरण असेसमेंट रिपोर्ट भी प्रदान की जाए, ताकि गांव वाले समझ सकें कि जनता को क्या लाभ होना है। रिपोर्ट पर जनता के सवालों का संतोषजनक उत्तर देकर नियम कानून के पालन के पश्चात ही कुछ किया जाए। यदि गलत प्रक्रिया से कम्पनी को लाया जाता है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा और आंदोलन और भी तेज होगा।