वाजपेयी के निधन से शोकाकुल, आक्सीजन परिवार का आयोजन…
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन से शोकाकुल आक्सीजन परिवार 19 अगस्त को निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
प्रतियोगिता का आयोजन लिंक रोड स्थित सीएमडी कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। प्रतियोगिता का मुख्य थीम पर्यावरण रखा गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार व 20 सांतवना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में जज केन्द्रीय विद्यालय रायपुर के कला गुरू गिरधारी पोद, डीएवी स्कूल बिलासपुर के कला गुरू राकेश डे एमएफए व कैरियर पांइंट की सुदीप्ता घोष रहेंगी। प्रतियोगिता में ड्राइंग सीट संस्था द्वारा दिया जाएगा जबकि कलर प्रतिभागियों को साथ लाना होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्था के संपर्क नंबर 9009092245 पर मैसेज या वाट्सअप कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैसेज या फोन के माध्यम से नाम, स्कूल, कक्षा, माता-पिता व मोबइल नंबर की जानकारी देना होगी।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए संस्था के फाउंडर मेंबर डॉ देवेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट काआर्डिनेटर देवाशीष घटक, सत्यकाम आर्य, प्रथमेश मिश्रा, नीना असीम, कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला व आनंद अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी और प्रतिभागियों का निष्पक्ष चयन किया जाएगा। चूकि संस्था पर्यावरण संबंधी विभिन्न कार्य करती है। पहले से लगे पौधों पर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए डॉ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के निवासियों, सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा जो पौधे लगाए जा चुके हैं, उनको बचाने के लिए जेल के कैदियों के हाथ से बने ट्री गार्ड संस्था लगा रही है। उन्होने आगे बताया कि संस्था समय-समय पर शहर के स्कूलों में जाकर पर्यावरण संबंधी जानकारी देती है जिससे बच्चे जागरूक हो सके और इस प्रतियोगिता से पता चलेगा कि पर्यावरण के संबंध में बच्चे क्या सोचते हैं।