रामनारायण यादव/ कोटा में आज कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी के साथ रैली निकाली। जिस गाड़ी पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सवार थे उन्हें खींच रहे बैल उनके बैठते ही बिदक गए।

इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और अन्य नेता पहले से ही सवार थे। बैलों के अचानक बिदक जाने से रैली के साथ-साथ चल रहे कार्यकर्ता और कांग्रेसी हड़बड़ा गए। रैली में शामिल लोग संभालो-संभालो की आवाज लगाने लगे। एक आवाज आई- बैल कमजोर है। तुरंत गाड़ीवान सामने आया, और उसने जैसे-तैसे बैलगाड़ी संभाली। तब जाकर थाने के सामने से निकली रैली तहसील ऑफिस तक पहुंच पाई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here