करगीरोड (कोटा) । कोटा से नवागांव,सलका  पंडा पथरा तक बने रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क की दूसरी 16 किलो मीटर निर्माण में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि सलका नवागांव रोड किनारे किसानों की खड़ी फसल  में एक्सीवेटर, पौकलेंड, रोड रोलर चला दी गई। सड़क समतलीकरण कार्य में किसानों के रोड किनारे खड़ी फसल मिट्टी में दब गई हैं। खड़ी फसल में मिट्टी डालने से किसानों के कड़ी मेहनत कर फसलों को भारी नुक़सान हो रहा है।

सड़क किनारे खेतों में लगे धान के कटने में अभी लगभग दो सप्ताह लग सकते हैं। ठेकेदार द्वारा किसानों के फसलों को नुक़सान के बिना रोड समतलीकरण कार्य किया जा सकता है लेकिन ठेकेदार की जल्द बाजी से किसानों के छह माह की मेहनत को नुकसान पहुंचा है।

ललिता धर्मेंद्र देवांगन कोटा  जनपद  सदस्य ने कहा कि ठेकेदार को किसानों के सड़क के दोनों ओर फसल काटने के बाद सड़क समतलीकरण कार्य करना चाहिए जिससे फसल नुकसान ना हो ।

बैकुंठ जयसवाल पूर्व जनपद अध्यक्ष कोटा ने कहा कि किसानों के फसलों काटाई होने के बाद ही यह कार्य करना उचित होगा।

इस संबंध में कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी व प्रधानमंत्री सड़क योजना के ई ई वरूण राजपूत से  जानकारी लेने फोन लगाया तो दोनों जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here