रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक शेषराज हरवंश पर रेत माफियाओं से उगाही करने का बड़ा आरोप लगा है। वायरल ऑडियो क्लिप्स, जिसकी बातचीत में विधायक के शामिल होने की बात आ रही है, उसके आधार पर दावा किया गया है कि विधायक रेत घाटों से मासिक लाखों रुपये की कमीशन वसूल रही हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

यू ट्यूब पर एक चैनल ने छह अलग-अलग ऑडियो क्लिप्स दिखाए गए हैं, जो कथित रूप से विधायक शेषराज हरवंश और एक रेत ऑपरेटर रोशन भास्कर के बीच की बातचीत के हैं। एक दूसरे युवक की बातचीत भी है, जिसका नाम राजेश भास्कर बताया जा रहा है। इनमें विधायक कहती सुनाई दे रही हैं, “पांच लाख मेरा, दो लाख कलेक्टर के लिए, दो लाख एसडीएम के लिए और एक लाख राघवेंद्र को।” कुल 10 लाख रुपये मासिक वसूली का जिक्र है, जो महानदी के अवैध रेत उत्खनन से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये ऑडियो दिसंबर 2024 के हैं, जो अब वायरल हो गए हैं।

हालांकि, विधायक शेषराज हरवंश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, “मैं उस समय दिल्ली में थी, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह राजनीतिक साजिश है और मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं समाज में सम्मानित व्यक्ति हूं। सच्चाई सामने आ जाएगी।” विधायक ने मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की है।

दैनिक भास्कर डिजिटल में विधायक हरवंश की प्रतिक्रिया दी गई है। इसमें कहा गया है कि ऑडियो एआई जनरेटेड है।

पुलिस और प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है। यह घटना छत्तीसगढ़ में रेत माफिया और अवैध खनन के मुद्दे को फिर से उजागर कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here