तखतपुर। तीसरे चरण के लिए तखतपुर की बेलपान ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में सुनीता गरीबा यादव ने जीत हासिल की है। गिरधौना में कुमारी सिंगरौल, परसाकापा में श्याम सुंदर कश्यप, ढनढन में उमेश ध्रुव, गनियारी में जितेंद्र राज, लिदरी में राजेश महादेवा, हांफा में संदीप मिश्रा, खपरी में निर्मला पाली, पचबहरा में होरी लाल माथुर तथा करनकापा में रामस्वरूप कश्यप ने सरपंच पद पर जीत हासिल की है।

सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को रिर्टनिंग आफिसर पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा वहीं जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र कलेक्टर के द्वारा विजयी प्रत्याशीयों को दिया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here