बिलासपुर। कांग्रेस द्वारा पेगासस मामले में कल राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसमें बिलासपुर से कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, एसआईसीसी व पीसीसी के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा संगठनों और प्रकोष्ठ पदाधिकारी तथा नगर निकाय और पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारा जेयण राय  व जिला कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे राजीव भवन से मार्च प्रारंभ किया जाएगा, जो राजभवन पहुंचेगा। इसमें गृहमंत्री अमित शाह के त्यागपत्र और सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here