बिलासपुर। नवोदित जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही को विधानसभा चुनाव से पहले एक और सौगात मिली है। गौरेला नगर पंचायत और पेन्ड्रा नगर पंचायत को अलग-अलग नगरपालिकाओं का दर्जा दिया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खुद ट्वीट करके दी। राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दोनो नगर पंचायतों के नागरिकों की ओर से की गई मांग से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को देखते हुए इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की।
दूसरी तरफ मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत घोषित करने पर राज्यपाल अनुसूईया उइके ने राज्य सरकार से सवाल किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब भी किया है। मरवाही का नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने को लेकर राज्यपाल के समक्ष आपत्ति की गई है कि यह पांचवी अनुसूची के प्रावधानों के विपरीत की गई घोषणा है। मुख्यमंत्री ने अगस्त माह में मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी। देखना है कि राज्यपाल और सरकार के बीच इस मुद्दे को लेकर सुलह किस तरह से होगी।