रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर यानी आज नई दिल्ली से 4.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. पुनिया 7 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस से कौन प्रत्याशी होगा, इसका फैसला होने की संभावना है. पुनिया टिकट दिए गए लोगों से पैनल बनाकर चर्चा करेंगे. इसके बाद सिंगल नाम एआईसीसी दिल्ली भेजा जाएगा. पीएल पुनिया 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.मरवाही उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही कुछ नाम उभरकर सामने आ चुके हैं. इसमें बीएमओ डॉ. केके ध्रुव, अजीत श्याम, पूर्व प्रत्याशी गुलाब राज और प्रमोद परस्ते का नाम चर्चा में चुका है. माना जा रहा है कि इन्हीं में से पैनल बनेगा और इन नामों में से किसी एक को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इस दौरान पुनिया के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here