बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नूतन चौक सरकंडा जोरा पारा तालाब की सफाई और परिक्षेत्र में पौध रोपण किया गया।
कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन में निगम प्रशासन, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एनजीओ सक्षम, द्रुति और लॉयन्स क्लब के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सुबह 10 बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर श्रमदान कर पौध रोपण और तालाब की सफाई की गई। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने तालाब परिसर की साफ-सफाई भी की। मौके पर उपस्थित सभी लोंगों ने अपने आस पास की सफाई रखने, कूड़ेदान में ही कचरा फेकने और पालीथिन का उपयोग नही करने का संकल्प भी लिया। लगाए गए सभी पौधे में ट्री गार्ड और प्रतिदिन पौधों में पानी देने एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपायुक्त मिथिलेश अवस्थी, खजांची कुम्हार सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here