रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों से मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर बैठक की. इस चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि बैठक में कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही निकट भविष्य में आने वाली वैक्सीन का टीका लगाने के लिए तैयारियों एवं कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं. इसे देखते हुए एक बार फिर देश में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो गई है. इसके मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
बैठक को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है, हालांकि फिलहाल बैठक में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. परंतु कुछ राज्य केंद्र से लॉकडाउन की अनुमति मांग रहे हैं.
आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुआ।
बैठक में कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा और निकट भविष्य में आने वाले वैक्सिन लगाने के लिए तैयारियों एवं कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। pic.twitter.com/dAlrSI73gU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2020