बिलासपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कानूनी मामलों को देखने वाले प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने धमतरी में पुलिस मुख्यालय में जापन देकर भाजपा की आईटी सेल से जुड़े डोमन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप दुबे ने साहू के अनेक पोस्ट्स शेयर करते हुए बताया कि आज यह शिकायत धमतरी विधि कांग्रेस जिला अध्यक्ष भीकम सिन्हा व उनके सहयोगियों की ओर से की गई। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा कार्यकर्ता की पोस्ट दंगे भड़का सकती है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ अनर्गल बातें की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के को टैग कर उनसे गाली-गलौच की गई है। इन पोस्ट्स को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश के कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी आदि को भी ट्वीट किया गया है।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से जारी विज्ञप्ति में अनेक आपत्तिजनक पोस्ट्स की स्क्रीन शॉट दी गई है।
विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुबे ने कहा कि इस भाजपा कार्यकर्ता ने मुस्लिमों के बारे में भी भड़काने वाले पोस्ट किये हैं, जिसका कांग्रेस से कोई सम्बन्ध नहीं है और न ही वे पोस्ट विश्वसनीय हैं। ये पोस्ट और ग्रुप भाजपा आईटी सेल की ही होने की आशंका है।
धमतरी पुलिस को ज्ञपान देकर साहू के विरुद्ध धारा 153 ए,153 बी, 269, 504, 511 आईपीसी एवं आईटी अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है।
धमतरी में पुलिस को ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष भीखम लाल सिन्हा, राकेश दीवान, रविशंकर अवस्थी, शंकर देवांगन, दिवांशु साहू, चुनकेश्वर साहू, नागेन्द्र, संजय शुक्ला आदि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ता शामिल थे।