रायपुर | राजधानी रायपुर के सायबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है | रायपुर पुलिस के सायबर सेल ने हाईवे पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुम्हारी टोल प्लाजा से मंदिर हसौंद इलाके के बीच से गुजरने वाले हाईवे पर लगातार मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही है।आरोपी दीपांकर ने बताया कि वो और उसके साथी हाईवे में पड़ने वाली शराब भट्टियों पर भी मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियो से मिली जानकारी के मुताबिक गैंग के तीसरे आरोपी लुटेरे गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियो दीपांकर, सौरभ मुखर्जी और गोलू नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लुट की घटनाओ को अंजाम देते थे। आरोपी ने बताया कि हाईवे पर करीब 12 मोबाइल लूट चुके है।