बिलासपुर। जुलाई माह में एक शिक्षक की आत्महत्या के मामले की जांच के बाद जीपीएम पुलिस ने सूदखोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पेंड्रा के सुनील ताम्रकार (50 वर्ष), दिलीप बजाज (58 वर्ष) तथा रमेश बजाज (50 वर्ष) शामिल हैं। कोर्ट में पेश किये जाने पर इन्हें जेल भेज दिया गया है।
47 वर्षीय शिक्षक शरद सारीवान ने बीते 1 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी रिपोर्ट पेंड्रा थाने में दर्ज की गई। मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें तीनों आरोपियों द्वारा कर्ज की वसूली के लिये परेशान किये जाने की बात कही गई थी। सुसाइड नोट की हस्तलिपि की जांच कराई गई और मृतक के बेटे श्रेयस व परिवार के अन्य लोगों से बयान लिया गया। जांच में उक्त तीनों आरोपियों द्वारा कर्ज वसूल करने के लिये मृतक को परेशान करने की पुष्टि हुई थी।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here