बलांगीर। ओडिशा के बलांगीर जिले के पटनागढ थाना क्षेत्र के सनरापाडा में एक घर के अंदर परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है। घर के अंदर मरने वालों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने लाशें बरामद की। मोहल्ले में घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पंचनामा करवा कर उनको पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात साफ हो सकेगी कि ये हत्या है या आत्महत्या ?
क्या है पूरा मामला
पटनागढ़ थाना प्रभारी प्रियंका रौत्रे ने बताया कि घर बुलू जानी (50) का बताया जा रहा है। घर के अंदर बुलू जानी (50) उसकी पत्नी ज्योति (48) उनके 2 बेटे और 2 बेटियों की लाश मिली है। बच्चों की उम्र 2 से लेकर 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि कई दिनों से बुलू जानी का मकान बंद था। कोई सदस्य न तो बाहर आ रहा था, और न ही कोई भीतर जा रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की नाकाम कोशिश की, मगर कुछ नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने पटनागढ़ थाने की पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाशें
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पटनागढ़ थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो चैंक गई। पुलिस के जवान भी एक बारगी चौंक पड़े। कमरे में 6 लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं। जैसे ही ये खबर आसपास के लोगों को मिली, वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई। जांच अधिकारी ने तत्काल कमरे को सील कर दिया। मृतकों के शवों का पंचनामा करवा कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या या आत्महत्या
मौके पर मौजूद पुलिस अभी इस बात को लेकर उलझी है कि ये आखिर हत्या है या आत्महत्या ? जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब तक नहीं आ जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके बाद ही इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई है लाश और पूरा परिवार हो गया है खल्लास ! देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या बताती है ?