तखतपुर। कोटा एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान कोटा सब डिवीजन के वनांचल क्षेत्र में सड़क किनारे खेल रहे बच्चों से रुककर बात की। यहां कोरोना और मास्क के बारे में पता भी नहीं था। उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में आसान तरीके से समझाया गया और मास्क पहनने के लिए कहा। अपने पास रखे मास्क उन्होंने बच्चों में बांटे। गाड़ी रोकने पर बच्चे पुलिस को देख कर भागने लगे, उन्हें प्यार से बुलाया गया एवं उनका डर दूर करने के लिए उन्हें चॉकलेट बांटी गई। इन बच्चों को उन्होंने अपने हाथों से मास्क पहनाया और पहनना सिखाया।