नवरात्रि पर जिले के हर गांव और शहर में धूमधाम से पूजन, हवन, गरबा और जगराता के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जहां हजारों लोग प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं। इसी भीड़ का लाभ उठाकर जनहित में साइबर जागरूकता फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी भावना गुप्ता के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में जीपीएम पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है।

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जीपीएम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में साइबर सेल और थाना प्रभारियों द्वारा गरबा महोत्सव और जगराता के दौरान लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ठगी से बचाव के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों से जागरूक कर ठगों के नए-नए तरीकों से सावधान करना है।

पेंड्रा में साइबर जागरूकता: पेंड्रा के मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित गरबा महोत्सव में डीएसपी निकिता तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराध से लड़ने के प्रयासों, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल और 1930 हेल्पलाइन नंबर के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर साइबर डीएसपी दीपक मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

मरवाही में जागरूकता: मरवाही में थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे ने मुख्य मार्केट क्षेत्र में लगभग 5000 लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों और सरकारी योजनाओं के तहत साइबर सुरक्षा की जानकारी दी।

गौरेला में प्रयास: गौरेला थाना प्रभारी सनीप और उनकी टीम ने खैरमाईं दुर्गा पंडाल में हजारों लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया। इसी प्रकार कोटमी में भी चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here