बिलासपुर। जिले में धारदार हथियार लहराकर आम नागरिकों को डराने और अशांति फैलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शिकायत मिलने पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। पिछले दो दिनों में तीन अलग-अलग पुलिस थानों से कार्रवाई की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चाकू, तलवार और चापड़ बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सिरगिट्टी: जन्मदिन पार्टी में हथियार लहराते हुए चार गिरफ्तार
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर को मैत्री चौक के पास 15 से 20 युवकों के एक समूह ने जन्मदिन की पार्टी के दौरान चाकू और तलवार लहराते हुए राहगीरों को परेशान किया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4 चाकू और 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपी रोशन मंडावी, राज मिश्रा उर्फ बिट्टू, सूजल खैरवार और ओम दिवाकर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सरकंडा: तलवार के साथ एक गिरफ्तार
सरकंडा थाना क्षेत्र के आर.के. नगर में 16 अक्टूबर को गोविन्द देवांगन नामक एक युवक को तलवार लहराकर लोगों को डराते हुए पाया गया। पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक तलवार बरामद की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
मोपका: चाकू और चापड़ बरामद
मोपका पुलिस सहायता केंद्र ने 17 अक्टूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो धान मंडी के पास सार्वजनिक स्थान पर चाकू और चापड़ लहराकर लोगों को धमका रहे थे। आरोपी विष्णु सिंह चौहान, मेलविन फ्रेंकलिन, और शशांक सिंह उर्फ अमन सिंह ठाकुर के कब्जे से 2 चाकू और 1 चापड़ बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।