बिलासपुर। पत्नी को पीट रहे पति को छुड़ाना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। आरोपी ने पुलिसकर्मी को पत्थर से मारकर सिर फोड़ दिया, इतना ही नहीं अपने ससुर के साथ पुलिसकर्मी के घर पहुंच गया, और उसकी मां से भी गाली गलौज की। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी ने पड़ोसियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।जानकारी के मुताबिक, आमागोहन आवास पारा निवासी विवेक दास बेलगहना चौकी में सिपाही है।

वह कुछ सामान लेकर दुकान से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला बृजलाल पनिका अपनी पत्नी से मारपीट करता दिखा। इस पर विवेक ने बृजलाल को मना किया, और महिला को छुड़ाया। आरोप है कि बीच-बचाव के बाद बृजलाल भड़क गया, और पुलिसकर्मी से कहा कि तू कौन होता है, हमारे बीच में आने वाला। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां पड़े ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद बृजलाल और उसका ससुर बंशीलाल फिर सिपाही के घर के पहुंचे और उसकी मां से भी गाली-गलौच की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here