बिलासपुर। अरपा नदी के तट पर हैप्पी स्ट्रीट में दीप जलाकर नशे के खिलाफ चेतना का दीपक प्रज्वलित किया गया। नशे के अंधकार में फंसे लोगों को जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था। बिलासपुर पुलिस के चेतनाअभियान के चौथे चरण में, लोगों ने 5000 दीयों से “CHETANA AGAINST DRUGS” लिखकर नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिले की विभिन्न समितियों, संगठनों, एनजीओ, शहर के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं और अन्य नागरिक उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि इस चेतना दीपक का प्रकाश उन लोगों के लिए है, जो नशे के कारण अपने परिवार और समाज से दूर हो चुके हैं। दीपावली से पहले प्रज्वलित इन दीयों का उद्देश्य है कि नशे के अंधकार में खो चुके लोग इस प्रकाश से प्रेरित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के साथ एडिशनल एसपी नीरज कुमार चंद्राकर, उमेश कश्यप, अनुज कुमार, अर्चना झा और यातायात विभाग के सब-इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे सहित कई पुलिस अधिकारी, जीवधरणी फाउंडेशन के विकास वर्मा, आर्यन फिल्म के डायरेक्टर रामानंद तिवारी और अन्य सहयोगी सदस्य भी शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here