संदेही हेड कांस्टेबल ने कहा- सिम कार्ड चोरी कर ली गई
बिलासपुर। सीआरपीएफ बटालियन के हेड कांस्टेबल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर अधिकारियों, जवानों के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों के वाट्सएप ग्रुप में बीते 17 जनवरी को अश्लील वीडियो भेज दिये गये। जिस नंबर से ये अश्लील वीडियो भेजे गये थे वह सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल रामकुमार का है। यह जवान बीजापुर में पदस्थ है और ट्रेनिंग के लिये इस समय भरनी के सीआरपीएफ कैंप आया है। ग्रुप में अश्लील वीडियो देखकर हड़कंप मच गया क्योंकि इसमें सीआरपीएफ जवान के परिवार के सदस्य भी जुड़े हुए हैं। हेड कांस्टेबल रामकुमार को बुलाकर अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके मोबाइल फोन से सिम गायब है। जिस दिन की घटना है उस दिन वह मोबाइल फोन को अपनी बैरक में छोड़कर खाना खाने के लिये गया था। सकरी पुलिस ने सिम की चोरी और अश्लील वीडियो वायरल करने पर आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सिम का उपयोग किस मोबाइल फोन से किया गया है इसका शीघ्र पता लगा लिया जायेगा।