रायपुर। कुछ दिनों से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 6905 हो गए हैं। अकेले 6 जनवरी को ही 2400 नए मामले पाए गए हैं। सर्वाधिक 2080 एक्टिव केस राजधानी रायपुर में हैं, उसके बाद बिलासपुर है जहां 1086 केस है।
रायगढ़ में 868, दुर्ग में 726, कोरबा में 427, जांजगीर में 302, जशपुर में 295, राजनांदगांव में 158, सरगुजा में 136, कोरिया में 164 तथा सूरजपुर में 122 एक्टिव केस इस समय हैं। जिन जिलों में आंकड़ा दहाई तक है उनमें सर्वाधिक एक्टिव केस 72 सुकमा में हैं और नारायणपुर में सबसे कम एक संक्रमित है।
6 जनवरी को मिले 2400 केस के साथ ही अब तक प्रदेश में 10 लाख 4 हजार 528 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।इनमें से एक लाख 71 हजार 351 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती भी होना पड़ा।
इस बार यह बात देखने के लिए में आ रही है कि ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। 6 जनवरी को पूरे प्रदेश से 18 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 38 रही।कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अभी तक होम आइसोलेशन से 8 लाख 22, 666 संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अस्पतालों से ठीक मरीजों को भी जोड़ने से यह संख्या 9 लाख 94 हजार 17 पहुंचती है। 6 जनवरी को प्रदेश में केवल एक मौत दर्ज की गई, जिसमें कोमॉरबिडिटी यानी अन्य गंभीर बीमारी के लक्षण भी थे।