बिलासपुर। सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश उत्सव की खुशी में श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर द्वारा प्रभातफेरी आज सुबह से प्रारंभ हुई। सुबह पांच बजे प्रभातफेरी गुरुद्वारा दयालबंद से प्रारंभ होकर जगमल चौक, गुजराती समाज टिकरापारा होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची।
इस दौरान गुरुद्वारा में हेड ग्रंथी मान सिंह वडला ने समस्त मानव जाति के भले के लिये अरदास की। प्रभातफेरी में समाज के बुजुर्गों, महिलाओं, युवा वर्ग तथा बच्चों ने अपनी उपस्थिति दी। प्रभातफेरी का श्रद्धालुओं ने उत्साह एवं भक्ति के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कई श्रध्दालुओं ने अपने घरों एवं दुकानों के सामने प्रसाद वितरण किया।
तीन नवंबर को सुबह पांच बजे प्रभात फेरी दयालबंद गुरुद्वारा से शुरू होकर श्याम टाकीज चौक, जूना बिलासपुर, गांधी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब दयालबंद पहुंचेगी।