बिलासपुर। पेन्ड्रा पुलिस ने 20 माह पहले दिसम्बर महीने में तिलोरा, खरड़ी और आमाडांड़ की दो महिलाओं की शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये मकानों की चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पिछले 20 माह से फरार डेटा इंट्री ऑपरेटर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
देखेंः पेन्ड्रा में महिला के प्रधानमंत्री आवास की चोरी
सरपंच पर पीएम आवास की राशि धोखे से हड़पने का आरोप

जनपद पंचायत पेन्ड्रा के आरोपी कर्मचारियों ने मिलीभगत करके इन दोनों महिलाओं के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का गबन किया था, जबकि उन्हें आवास के लिये राशि नहीं मिली थी। पेन्ड्रा पुलिस ने जनपद पंचायत के कर्मचारी राजेश गुप्ता, द्रौपदी केंवट, प्रकाश महिलांगे, चंद्रशेखर, अनूप सिंह, संतोष कुमार, सुमित्रा पैकरा तथा दिलीप ठाकुर के खिलाफ 420क, 468, 471 तथा 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया था। इनमें से रतनपुर निवासी राजेश गुप्ता फरार था। प्रकरण के अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार तथा चंद्रशेखर को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता का यह अत्यंत गंभीर मामला है। जल्द ही बाकी फरार आरोपी भी गिरफ्तार किये जायेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here