करगीरोड (कोटा ) अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर पड़ाव पारा राम मंदिर, पुरानी बस्ती, गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर सहित पूरे कोटा नगर व गांवों में आस्था के दीपक जलाए गये। लोगों ने अपने घरों के द्वार में घी का दीपक जलाया और राम, हनुमान मंदिरों में मिठाई भी बांटी। इस दौरान,जय श्री राम, जयघोष भी गूंज उठा ।