बिलासपुर। धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार सिंधी कॉलोनी में आज देश की खुशहाली, समृद्धि और कोरोना से मुक्ति केलिए सेवादारों ने अरदास की।
दरबार में 23 मार्च से प्रतिदिन दोपहर एवं रात को लगभग दो से ढाई हजार जरूरतमंदों को गरम भोजन परोसा गया। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सिम्स, घोंघा बाबा मंदिर, पुराना बस स्टैंड, भारतमाता स्कूल के पास एवं रेलवे के जीरो गेट के सामने निराश्रित एवं जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
सेवादार डॉ. हेमन्त कलवानी ने जानकारी दी कि इन सभी कार्यक्रमों में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। अंतिम दिन भोजन परोसने के बाद सभी सेवादारों ने गुरुद्वारे में आकर अरदास की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दरबार के सेवादार मूलचंद नारवानी, सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेश मेहरचंदानी, विक्की नागवानी, गंगाराम सुखीजा, अशोक अगिचा, चंदू मोटवानी, संजय लालवानी, भोजराज नागवानी, बबलू, मोहन लाल, जीतू हिन्दूजा, विशाल डोडवानी, मोहन तोलवानी, राजू धामेजा, सुनील मूलचंदानी आदि का सहयोग रहा।