तैयारी को अंतिम रूप देने सिक्ख समाज की सभी कमेटियों की बैठक हुई
बिलासपुर। सिख समाज छत्तीसगढ़ ने गुरुतेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
सिक्ख समाज बिलासपुर जोन प्रमुख चरनजीत सिंह गंभीर ने बताया कि सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के सभी कमेटियों तथा गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर तैयारी पर चर्चा की। रायपुर ग्रीन, छेरीखेडी रायपुर में हुई बैठक में पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह दुआ उपस्थित हुए।
चर्चा के लिए सिक्ख समाज छत्तीसगढ के संयोजक एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबडा, संयोजक सुरेन्दर सिंह छाबडा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिह छाबडा जूनियर, तेजिन्दर सिंह होरा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, सतपाल सिंह खनूजा, बलजीत सिंह होरा के साथ बिलासपुर से सिक्ख समाज छत्तीसगढ महिला विंग की अध्यक्ष रोमी सलूजा, सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा के अध्यक्ष डिम्पल उबेजा, सेवा समिति बिलासपुर के अध्यक्ष अमोलक सिंह सलूजा, मीत कौर गंभीर, डिम्पल गंभीर व राम मक्कड ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे।