राज्यपाल उइके भी पहुंची हैं राष्ट्रपति के साथ

बिलासपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बिलासपुर पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। वे कल यहां गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल अनुसूइया उइके के साथ आज दोपहर 12.30 बजे बिलासपुर पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलिपेड पर उतरा। यहां उच्च-शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महापौर रामशरण यादव, संभागायुक्त बी एल बंजारे,  कलेक्टर संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात कोविन्द छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे, जहां वे आज रुकेंगे। यहां पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा व अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here