स्कूल में ताला, प्रदर्शन और जांच के बाद गिरफ्तारी, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

गरियाबंद, 15 जुलाई। अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गोपेश्वर वर्मा को छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी फिंगेश्वर का निवासी है और लंबे समय से स्कूल में पदस्थ था। छेड़छाड़ का  विरोध करने वाली छात्राओं को उसने परीक्षा में फेल भी कर दिया था।

छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
शिकायत के अनुसार, प्रिंसिपल छात्राओं को क्लास ब्रेक के दौरान बुलाकर गलत तरीके से छूता था और अश्लील इशारे करता था। जब कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो उसने 11वीं की 4 छात्राओं को जानबूझकर फेल कर दिया, जबकि रिकॉर्ड में उनके नंबर पासिंग से ज्यादा थे। कुल 7 छात्राओं ने इस तरह के व्यवहार की शिकायत की है।

प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ स्कूल में ताला और प्रदर्शन
शुरुआत में छात्राओं और उनके परिजनों ने DEO और BEO से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 5 जुलाई को परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन किया। चार घंटे बाद तहसीलदार रमेश मेहता और BEO मौके पर पहुंचे और स्कूल खुलवाया। तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि आरोपी प्रिंसिपल को हटाया जाएगा।

दबाव के बाद शुरू हुई जांच
प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की प्रक्रिया शुरू की। DEO एके सारस्वत ने बताया कि आरोपी प्राचार्य को पद से हटाया गया और दोबारा जांच की गई। इधर प्राचार्य ने अपना रिटायरमेंट करीब होने व बीमार होने का हवाला देते हुए माफ कर देने की बात कही।

छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद एसपी निखिल राखेचा ने विशेष जांच टीम बनाई। जांच में छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनसे आरोपों की पुष्टि हुई। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि पुलिस ने गोपेश्वर वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here