बिलासपुर। पेशी के लिये लाये गये फरार विचाराधीन बंदी को पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या व छेड़छाड़ का आरोपी है।
6 फरवरी को विचाराधीन कैदी परमेश्वर उर्फ छन्नू को केन्द्रीय जेल से पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्यायालय में लगे लिफ्ट के जरिये उतकर बाहर भाग गया। आसपास तलाश करने पर वही नहीं मिला तो सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की गई। पुलिस टीम ने विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। बाद में पुलिस ने उसे उसके ससुराल बिरकोना (कोनी) से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी सिविल लाइन आरएन यादव व थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी कमाने-खाने के लिए उत्तरप्रदेश भागने के फिराक में था, जो पुलिस की मुस्तैदी के कारण सफल नहीं हो पाया।