बिलासपुर। सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात के कॉमर्स एवं एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार चक्रवाल को केंद्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
गुरुवार को राष्ट्रपति के अनुमोदन से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था, जो आज केंद्रीय विश्वविद्यालय में पहुंच चुका है।
निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता का कार्यकाल अगस्त 2020 को समाप्त हो चुका था किंतु उन्हें कार्यकारी कुलपति के रूप में अधिकतम 1 वर्ष के लिए पदस्थ किया गया था। इसके पहले ही नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है।
प्रोफेसर चक्रवाल को 25 से अधिक वर्षों का अकादमी तथा प्रशासनिक अनुभव है। उनके पिता मन्नूलाल और माता का नाम राजकुमारी देवी हैं। प्रबंधन, वाणिज्य, वित्त, विपणन, अनुसंधान आदि में उनकी विशेष योग्यता है। अमेरिका, नेपाल, थाईलैंड, ब्रिटेन आदि देशों में वे अकादमिक व्याख्यान के लिए यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने करीब 100 विद्यार्थियों का डॉक्टरेट के लिए मार्गदर्शन किया है।
प्रोफेसर अंजिला गुप्ता के कार्यकाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आतिथ्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन महत्वपूर्ण रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here