बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है कि केंद्र सरकार के अधीन कंपनी एलायंस एयर यात्रियों से दिल्ली की उड़ान के लिए मनमाना किराया वसूलना बंद करे।
गौरतलब है कि बिलासपुर दिल्ली बिलासपुर मार्ग पर एक तरफ का किराया आए दिन 11000 को पार कर रहा है, जबकि इन्हीं दिनों में रायपुर दिल्ली रायपुर का किराया 5000 होता है। समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस रूट पर दिल्ली के लिए तुरंत एक सीधी अतिरिक्त उड़ान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रारंभ की जाए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना आज तय समय पर शुरू हुआ, जिसे नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला। सभा में महेश दुबे टाटा ने बताया कि केंद्र सरकार के अधीन एलायंस एयर, उड़ान योजना के अंतर्गत सब्सिडी भी पाती है तब भी बिलासपुर दिल्ली सेक्टर का किराया आसमान छू रहा है। स्वयं वे 11000 रुपए किराया देकर बिलासपुर से उस दिन रवाना हुए जब रायपुर से किराया 5500 रुपए था।
सभा को केशव गोरख, दीपक कश्यप, चित्रकांत श्रीवास, बबलू जॉर्ज आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने याद दिलाया कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया स्वयं बिलासपुर भोपाल की नई उड़ान अक्टूबर से चालू करने की घोषणा कर चुके हैं पर यह फ्लाइट अब तक शुरू नहीं हुई। इसको भोपाल से आगे बढ़ाकर दिल्ली तक अभिलंब प्रारंभ किया जाए।
आज धरने में बद्री यादव, सुदीप श्रीवास्तव, अकील अली, अनिल गुलहरे, सी एल मीणा, मनोज श्रीवास, कमल गुप्ता, नरेश यादव, प्रकाश बहरानी, रशीद बख्श, विकास जायसवाल, संत कुमार नेताम, नरेंद्र सोनी, कमल ठाकुर, मोहन जायसवाल और सालिक राम पांडे शामिल हुए। आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह खनूजा ने किया।
प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को यह धरना दिया जाता है, जो कल सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा।