सभी दिशाओं की पैसेंजर, लोकल ट्रेनों का संचालन करने की मांग की छात्र-युवा रेलवे जोन संघर्ष समिति ने
बिलासपुर। छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने मजदूर कांग्रेस के 9 मार्च को रेल्वे स्टेशन पर दिये गये धरना आंदोलन को समर्थन दिया। कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस धरने में शामिल होकर रेल्वे के निजीकरण और व्यवसायीकरण का विरोध करे। सीएमडी कॉलेज के भावेन्द्र गंगोत्री और रंजीत सिंह ने सीएमडी कॉलेज से 50 युवाओं को लेकर नारे बाजी करते हुए धरना स्थल पर समर्थन दिया।
गौरतलब है कि रेल्वे के द्वारा कोरोनाकाल की आड़ में सामान्य ट्रेनों को भी स्पेशल के नाम पर चलाया जा रहा है और इसके इसके लिये आम नागरिकों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं एमसएटी से लेकर सीनियर सिटीजन समेत समस्त प्रकार की छूट बंद कर दी गई है, जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नाम पर लगाये गए सभी यात्रा प्रतिबंध हटा लिये गए हैं। कोई कारण नहीं है कि रेल्वे कोरोना के नाम पर इस तरह मुनाफा खोरी करे। समिति ने बताया कि बंगाल राज्य में सामान्य ट्रेने सामान्य किराये से चल रही है। तो एैसा छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकता। समिति ने रायगढ़, अम्बिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में भी पैसेंजर, लोकल ट्रेनें चलाने की मांग की, जो कोरोना के समय से ही बंद पड़ी है और यात्रियों को परेशानी हो रही है।