बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बिजली कटौती के खिलाफ तिफरा कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की तथा अधिकारियों को लालटेन भेंट कर विरोध जताया।

जनता कांग्रेस नेता विशंभर गुलहरे और विक्रांत तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार मुर्दाबाद, अघोषित बिजली कटौती बंद करो, बाहर बिजली बेचना बंद करो, जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहां मौजूद अधिकारियों को उन्होंने ज्ञापन के साथ लालटेन भी भेंट कर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से हर कोई परेशान है, यदि इसका शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here