बिलासपुर।  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 231वें दिन समिति  के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने सफल डीजीसीए इन्सपेक्षन पर एयरपोर्ट मैनेजर एन बीरेन सिंह और पीडब्ल्यूडी की टीम को बधाई दी।

आज सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका मीणा ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट इस पूरे क्षेत्र का हक है और खेद है कि हजारों करोड़ रुपये राजस्व देने वाले बिलासपुर अंचल को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड़ रहा है। कमलेश दुबे डब्बू ने आंदोलन तेज करने की अपील की। गोपाल दुबे और कमल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय लोगों के लिये भी हवाई सुविधा आज आवश्यकता है। समिति के ही बद्री यादव, ब्रम्हदेव सिंह व अभय नारायण राय ने कहा कि बिलासपुर रेल्वे जोन की तर्ज पर ही बिलासपुर का यह आंदोलन हर हालत में सफल होगा।

आज धरना आंदोलन में सी.एल मीणा, बद्री यादव, केशव गोरख, अशोक भण्डारी,  देंवेन्द्र सिंह, यतीश गोयल, कमल सिंह ठाकुर, रमाशंकर बघेल,  अकील अली, पंकज सिंह, संतोष पिपलवा, नरेश यादव, वीरेन्द्र सारथी, नवीन वर्मा, पप्पू तिवारी,  मनोज श्रीवास, समीर अहमद, बबलू जार्ज, मनोज शुक्ला, सालिकराम पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह खनूजा, शिवा मुदलियार, संजय पिल्ले, राजेश यादव व सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here