बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर से भोपाल उड़ान शुरू करने के निर्णय के परिपेक्ष्य में आंदोलन के आगे की रूपरेखा पर विचार किया। समिति के सदस्यों ने एक राय से यह निर्णय लिया कि बिलासपुर एयरपोर्ट के 3सी लाइसेंस मिलने और 4सी प्रोजेक्ट मंजूर होने के अलावा महानगरों तक हवाई सेवा शुरू होने की मांग के लिये शुरू किया गया आंदोलन आगे भी जारी रखा जायेगा। कोरोना महामारी की स्थिति सुधरने के बाद पुनः धरना प्रारंम्भ किया जायेगा।

गौरतलब है कि कल नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंग पुरी के द्वारा बिलासपुर से भोपाल उड़ान मंजूर होने के फैसले की जानकारी दी गई। यह महत्वपूर्ण है कि कल केंन्द्र सरकार ने उड़ान 4.0 योजना के तहत 39 मार्गो पर उड़ान को मंजूरी दी है जिसमें से अधिकांश उत्तर पूर्व के क्षेत्र में है। इन 39 मार्गो में से मंत्री हरदीप सिंग पुरी के द्वारा केवल बिलासपुर के संबंध में ट्वीट करना बिलासपुर के जन आंदोलन की बड़ी सफलता है।

आज की बैठक में यह तय किया गया कि हर स्तर पर बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सेवा देने का दबाव बनाना आवश्यक है। उड़ान 4.0 टेंडर में ही बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली मार्ग का नतीजा अभी घोषित नहीं हुआ है। अतः केन्द्र सरकार से मांग है कि इसी चरण में बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली उड़ान को मंजूरी दे। इस हेतु सभी जन प्रतिनिधियों से पत्र लिखने की अपील समिति कर रही है।

साथ ही जब तक कोरोना महामारी का असर कम नहीं होता है तब तक सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीटर और फेसबुक पर हेशटेग “बिलासपुरवांटफ्लाइटफॉरमेट्रोसिटी’’ ट्रेंड कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को ट्विटर और फेसबुक पर अभियान चलाने की अपील समिति कर रही है।

राघवेन्द्र सभा भवन प्रांगण में हुई संघर्ष समिति की बैठक में अशोक भंडारी, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुशांत शुक्ला, समीर अहमद, राकेश तिवारी, कमल सिंह, सुदीप श्रीवास्वत, शहबाज आदि शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here