बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 69वें दिन शुभम् विहार विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। वक्ताओं ने नये साल 2020 में हर हाल में बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ किये जाने की मांग की। वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन रहते बिलासपुर हवाई अड्डा प्रारंभ होने की आकांक्षा जताई।
कड़ी ठंड और हल्की बारिश के साथ शीतलहर के बीच शुभम् विहार विकास समिति के सदस्य आंदोलन में शामिल हुए। इसमें कई वरिष्ठ नागरिक थे। समिति के संरक्षक और वरिष्ठ नागरिक पं. रामकुमार दुबे ओैर आनन्दी पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी तो उमर बीत चुकी है, परन्तु हम भावी पीढ़ी की सुविधा के लिए इस आंदोलन में बैठे हैं। साथ ही यह भी चाहते है कि एक बार जीवन रहते बिलासपुर से हवाई जहाज में सफर का अवसर मिले।
शुभम् विहार समिति के सचिव धर्मेन्द्र चंद्राकर ने शुभम् विहार विकास समिति के सभी सदस्यों ओैर पदाधिकारियों का परिचय देते हुए कहा कि अकेले कोयले के द्वारा एसईसीएल लगभग 2500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष विभिन्न करों में केन्द्र एवं राज्य सरकार को दे रहा है। ऐसे में बिलासपुर में अत्याधुनिक 4सी केटैगरी एयरपोर्ट के लिए 150 करोड़ रुपये भी नही दिया जाना अत्यन्त आपत्तिजनक है। चंद्राकर ने जनसंघर्ष समिति के सदस्यों से आंदोलन तेज करने की अपील की और कहा कि शहर की जनता हर कदम पर आंदोलन का साथ देगी।
समिति के विजय गुप्ता ने 1988 में बिलासपुर से भोपाल और दिल्ली के बीच चलाये गये वायुदूत का जिक्र करते हुये कहा कि 32 साल में हमारा स्तर ऊपर जाने के बजाय नीचे आ गया है। आज हमसे छोटे झारसुगुड़ा जैसे शहरों में बडा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और बिलासपुर को छोड़ दिया गया है। सभा को संबोधित करते हुये महेष दुबे टाटा ने कविता के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि मांग नहीं मानी गई तो रेलवे जोन आंदोलन का इतिहास दोहराया जायेगा।
राघवेन्द्र सिंह बोगो ने समस्त युवा शक्ति के द्वारा आंदोलन को तेज करने की बात की। युवा नेता पंकज सिंह ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड दिया गया है। अषोक भण्डारी ने 69 दिन के आंदोलन में 150 से अधिक संगठनों को भागीदारी को अभूतपूर्व बताया।
सभा का संचालन बद्री यादव व आभार प्रदर्शन मनोज तिवारी ने किया। आज आंदोलन में शुभम् विहार विकास समिति की ओर से, अरूण शर्मा, ए.पी.नामदेव, गमगेश गुंजन, आर.लाजरस, रमेश कुमार रावल, नरेन्द्र सोनी, वीरेन्द्र शर्मा, नवीन पाठक, सन्नी बुनकर, शुभम् शर्मा आदि शामिल हुये।
समिति की ओर से रामशरण यादव, रघुराज सिंह, पप्पू तिवारी, समीर अहमद, संजय पिल्ले, अवधेश दुबे, कमल सिंह ठाकुर, भुट्टोराज, संतोष यादव, मनोज श्रीवास, नरेन्द्र सोनी, पवन पाण्डेय, केशव गोरख, राकेश सिंह, संतोष पिपलवा, शहबाज अली सहित सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।