ट्रेनों के रद्द होने व लेटलतीफी से प्रदेश की जनता त्रस्त- शैलेष पांडेय
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को रद्द करने, छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं देने, विलंब से चलने और निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आज सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था। आंदोलन देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
कांग्रेस ने सुबह 11 बजे आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी थी लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में रेलवे को चकमा देते हुए कार्यकर्ता सुबह करीब 5 बजे ही करगीरोड (कोटा) स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद वे पटरियों पर जाकर बैठ गए, जिससे अप डाउन लाइन पर मालगाडियों का आवागमन ठप पड़ गया। मालगाड़ियों को रोकने के कारण कटनी रूट पर सुबह गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को बिलासपुर के पहले घुटकू, जयरामनगर, पेंड्रा, घुटकू आदि छोटे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। सुबह करीब 7 बजे रेलवे के अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पटरी से उठ जाने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष केशरवानी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और करगीरोड में आंदोलन समाप्त किया गया।
![](http://blive.news/wp-content/uploads/2023/09/Rail-roko-Bilaspur-5-300x135.jpg)
बिलासपुर में केशरवानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर विजय पांडेय, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पांडेय और अन्य नेताओं ने स्टेशन के बाहर आयोजित सभा में याद दिलाया कि रेलवे जोन मुख्यालय क स्थापना बिलासपुर के नागरिकों के संघर्ष के चलते हुआ है। यह सर्वाधिक आय देने वाला जोन है उसके बावजूद रेलवे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ भेदभाव कर रहा है।
![](http://blive.news/wp-content/uploads/2023/09/Rail-roko-Bilaspur-1-300x154.jpg)