बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 188वें दिन हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति के सदस्य ने हर हाल में बिलासपुर में हवाई सेवा प्रारंभ किये जाने की मांग की और आज के धरने में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी पहुंचे।

श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा प्रारंम्भ होने के लिए आज 188वें दिन से धरना दे रहे है परन्तु केन्द्र सरकार अपनी कुम्भकर्णी नींद से अभी तक नहीं जागी। प्रदेश सरकार ने 28 करोड़ देने का वादा पूरा किया और बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी, 4सी लायसेंस के लिए  जितनी जमीन की आवश्यकता थी वो भी दे दी गई। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार को बिलासपुर एयरपोर्ट को तुरंत 3सी 4सी लायसेंस देकर  महानगरों तक सीधी हवाई सेवा चालू करना चाहिये परन्तु इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे बिलासपुर की जनता हतोत्साहित है।

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि बिलासपुर वैसे तो शांत शहर है पर उसके धैर्य की परीक्षा न ली जाये। क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड दिया गया है, जबकि विकास का पूरा लाभ रायपुर और दिल्ली भेजा जा रहा है। हमें इस स्थिति को अपने संघर्ष से बदलना ही होगा।

आज के धरने में महापौर रामषरण यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, राधेश्याम जायसवाल, भरत कश्यप, एवं पार्षद रविन्द्र सिंह, सीमा धृतेष, साई भास्कर आदि शामिल हुए।

धरने में हवाई सुविधा समिति के सदस्य अशोक भंण्डारी, मनोज तिवारी, देवेंन्द्र सिंह बाटू, बद्री यादव, पप्पू पिल्ले, धर्मेश शर्मा, महेश दुबे, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, ब्रम्हदेव सिंह, सालिकराम पाण्डेय, नवीन वर्मा, गोपाल दुबे आदि भी शामिल हुए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here