बिलासपुर। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति व सरकारी विभाग में रिक्त पदों में भर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी ने दूसरे दिन भी अन्न-जल रहित क्रमिक अनशन किया।
पार्टी की मांग है कि प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों, जिनकी चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है की नियुक्ति की जाये तथा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती हो।
अनशन पर बैठे जिला अध्यक्ष प्रथमेश ने कहा कि व्यापम अभ्यर्थियों का चयन के बाद भी प्रत्येक जिले में संविदा शिक्षकों की भर्ती किया जाना संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना है। परिश्रम से परीक्षा देकर चयनित छात्रों के साथ यह धोखा है। संविदा नियुक्ति में भारी भ्रष्टाचार होने की भी आशंका है। वरिष्ठ अधिवक्ता के ए अंसारी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। किसान मोर्चा के नंद कश्यप ने कहा कि जिस समय लोगों को रोजगार और नौकरी की आवश्यकता है, सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति में अनावश्यक देरी कर रही है। स्वराज इंडिया के संगठन मंत्री डीडी सिंह ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। युवा नेता अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
अनशन में प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी, मधुकर राव वाशिंग, ईश्वर सिंह चंदेल, अरविन्द पांडेय सत्यपाल ओगरे, देवेन्द्र गुप्ता, इरफान सिद्दिकी व अन्य कार्यकर्ता तथा शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी उपस्थित थे।