बिलासपुर। बिलासपुर से दिल्ली की सीधे टिकट लेने के बजाय दो टुकड़ों में किराया कम हो जाता है। इससे साफ है कि बिलासपुर के साथ भेदभाव हो रहा है।
यह कहना था आज हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के धरने में शामिल हुए सदस्यों का। उन्होंने कहा कि बिलासपुर-दिल्ली सेक्ट का किराया हमेशा 7 हजार से 10 हजार रुपये के बीच होता है। यही टिकट दो टुकड़ों में दिल्ली से प्रयागराज, फिर दिल्ली के लिये टिकट कटाने पर तीन हजार रुपये कम हो जाता है। सदस्यों ने यह भी कहा कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि एलायंस एयर के खिलाफ भी आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि दिल्ली के लिये एक ही फ्लाइट होने का यह कंपनी नाजायज फायदा उठा रही है। सदस्यों ने बिलासपुर-दिल्ली के किराये में सीलिंग की मांग की।
सभा को देवेंद्र सिंह, चित्रकांत श्रीवास सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
रविवार के धरने में सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे सहित अनेक सदस्यों ने सहभागिता दी।