82वें दिन मां जगदम्बा पूजा समिति के जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 82वें दिन मां जगदम्बा पूजा समिति नागोराव शेष स्कूल के सदस्य आज धरने पर बैठे। आज की सभा में शीघ्र हवाई सुविधा दिये जाने की मांग जोर-शोर से उठाई गई।

पूजा समिति की ओर से आलोक तिवारी एवं शुभम् राजगीर ने जोर देकर कहा कि आंदोलन के 82 दिन बाद भी केन्द्र सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह बिलासपुर से किन मार्गों में विमान संचालन की अनुमति दे रहा है। बिना केन्द्र सरकार की अनुमति के किसी भी मार्ग पर कोई भी निजी कंपनी विमान संचालन नहीं कर सकती। समिति ने यह भी कहा कि उड़ान 4.0 योजना के तहत जिस मार्ग पर हवाई सुविधा प्रारंभ करने की बात कही गई है, वह बिलासपुर से अंबिकापुर है। जबकि यह आंदोलन बिलासपुर से दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-हैदराबाद-पुणे-बेंगलूरु आदि महानगरों के लिए विमान सुविधा के लिए चलाया जा रहा है।

मां जगदम्बा पूजा समिति के निहाल सोनी व राजकुमार कुर्रे ने कहा कि वे ज्यादा तकनीकी ज्ञान में नही पड़ना चाहते। उनकी सीधी-सीध मांग है कि केन्द्र सरकार सरकारी कंपनी एयर इंडिया और एलाएन्स एयर को बिलासपुर से हवाई सुविधा देने का निर्देश दे।

गौरतलब है कि पहले भी कई शहरों में शुरूआती उड़ान के लिए केन्द्र सरकार ने सरकारी कंपनियों को ही निर्देश दिया है।

आज की सभा में हवाई सेवा जन संघर्ष समिति की ओर से देवेन्द्र सिंह बाटू ने कहा कि बिलासपुर में केन्द्र सरकार के कई कार्यालय भी मौजूद हैं। अगर हमारी सुनवाई नहीं होगी तो हम केन्द्र सरकार के कार्यालयों के सामने भी प्रदर्शन करेगे। सुशान्त शुक्ला ने बिलासपुर के रेल्वे जोन आंदोलन को याद करते हुये कहा कि बिलासपुर सदैव ही इसी रास्ते से उपलब्धियां हासिल कर पाया है और हम इस बार भी सफल होंगे। समीर अहमद और राघवेन्द्र सिंह ने भी केन्द्र सरकार से यह मांग की कि वह शीघ्र बिलासपुर से उड़ानें प्रारंभ कराये।

आज सभा का संचालन अभिषेक सिंह-राजा के द्वारा किया गया। धरना आंदोलन में मां जगदम्बा पूजा समिति की ओर से अखिलेश गुप्ता-बंटी, अनिकेत सिंह परिहार, मूलचंद प्रजापति-बबलू, राजेन्द्र लीजेवार, विवेक देवांगन, विरेन्द्र,  दीपेन्द्र गुप्ता, भरत देवांगन, अविनाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, संतोष कुमार साहू, बालचंद साहू आदि शामिल थे।

सभा को बद्री यादव, केशव गोरख, पवन पाण्डेय, अशोक भण्डारी, शेख अल्फाज, राघवेन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास, संजय पिल्ले, राजकुमार कुर्रे, समीर अहमद, कमल सिंह, पप्पू तिवारी, रघुराज सिंह ठाकुर, संतोष पिपलवा, यतीश गोयल एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

कल अखण्ड धरना आंदोलन के 83वें दिन महामाया विहार के नागरिक, सिंधु कल्चरल एलाएन्स फोरम एवं शनिचरी पड़ाव व्यापारी संघ एवं मित्र मण्डल के पदाधिकारी और सदस्य धरने पर बैठेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here