हवाई सुविधा अखण्ड धरना 222वें दिन भी जारी
बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार से बिलासपुर से उड़ान प्रारंम्भ होने की तारीख घोषित करने की मांग की है। गौरतलब है कि इस संबंध में जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी समयबद्ध कार्यक्रम के तहत उड़ाने प्रारंम्भ करने का निर्देश दिया है।
समिति ने ब्यौरा दिया कि जिस भी हवाई अड्डे से हवाई सुविधा प्रारम्भ करना प्राथमिकता में होता है वह उस हवाई अड्डे के लिये उड़ान प्रांरम्भ करने की तिथि पहले से घोषित कर दी जाती है। दरभंगा हवाई अड्डे के साथ भी करीब 3 से 4 महीने पहले उड़ान की तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 08 नवम्बर 2020 घोषित कर दी गई थी। एक बार तिथि घोषित होने के पश्चात् केन्द्र सरकार की सभी एजेंसिया जैसे- एएआई, डीजीसीए और चयनित एयरलाईन कंम्पनी सभी गम्भीरता से उक्त तिथि के अनुरूप कार्य करते है। अभी लगातार यह देखा जा रहा है कि केन्द्र सरकार की यह एजेंसियां बिलासपुर से उड़ान शुरू करने में सार्थक भूमिका नहीं निभा रही हैं। उच्च न्यायालय द्वारा इस संम्बध में दिये गये निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है। इस कारण यह आवश्यक है कि मंत्री स्तर पर हरदीप सिंह पुरी स्वयं संज्ञान लेकर बिलासपुर के लिए उड़ान प्रारंम्भ होने की तिथि घोषित करें।
आज के धरने में देंवेन्द्र सिंह, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर,मनोज तिवारी, नवीन वर्मा, रामा बघेल, अशोक भण्डारी, भुटोराज, संतोष पीपलवा, संजय पिल्ले, मनोज श्रीवास, नरेंद्र यादव, कमल सिंह ठाकुर, अकील अली, विभूति भूषण गौतम, महेश दुबे, बद्री यादव, गोपाल दुबे, अभिषेक चौबे सुदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए।