बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड से शिव टाकीज टैगोर चौक तक दुकानों को हटाकर निगम द्वारा गार्डन बनाने के मामले में जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया है। हालांकिअदालत ने याचिकाकर्ता को अवमानना याचिका दायर करने की अनुमति दी है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने वर्ष 2017 में सड़क चौड़ीकरण के लिए अनुमति दी थीजिसके बाद निगम प्रशासन ने बस स्टैंड चौक से शिव टाकीज चौक तक दुकानों का निर्माण करने की स्वीकृति दी थी। लेकिनयोजना में पार्किंग की समस्या को देखते हुए निगम ने दुकानों की जगह पर गार्डन बनाने का फैसला लिया और वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

इस परगार्डन बनाने को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गईजिसमें कहा गया कि गार्डन बनाने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाएगी और लोगों के आने-जाने व वाहन पार्किंग की समस्या बनी रहेगी।

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिकाकर्ता संबंधित विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अदालत ने इस मामले को पीआईएल के दायरे से बाहर बताया और याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही याचिकाकर्ता को अवमानना याचिका दायर करने की अनुमति भी प्रदान की।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here