बिलासपुर। त्योहारों के दौरान यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा दिलाने के लिए रेलवे ने पुरी–उधना (सूरत) –पुरी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन कुल 10 फेरों के लिए चलेगी।
08471 पुरी–उधना पूजा स्पेशल
यह ट्रेन पुरी से 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे उधना पहुंचेगी।
08472 उधना–पुरी पूजा स्पेशल
वापसी की ट्रेन उधना से 23 सितंबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार शाम 5:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:45 बजे पुरी पहुंचेगी।
ठहराव
दोनों दिशाओं में ट्रेन का प्रमुख ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशनों सहित नागपुर, वर्धा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, व्यारा, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
कोच संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे—2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 7 स्लीपर, 4 एसी थ्री-टियर और 2 एसी टू-टियर।
रेलवे का कहना है कि यह व्यवस्था त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए की गई है, ताकि यात्रियों को बिना इंतजार के आरामदायक यात्रा मिल सके।