बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव और आरक्षित बर्थ की सुविधा मिल सके, इसके लिए यह ट्रेन कुल पाँच फेरों में चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन इतवारी से 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी।

इस विशेष गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी-3 और 01 एसी-2 कोच शामिल हैं। मालूम हो कि रिटर्न टिकट साथ में ही कटा लेने पर एक ओर के किराये में 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा रेलवे ने पहले ही कर दी है।

समय-सारणी

  • 08865 इतवारी–शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन इतवारी से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 2:00 बजे शालीमार पहुँचेगी।
  • रास्ते में गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और मिदनापुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • 08866 शालीमार–इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से शाम 6:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:35 बजे इतवारी पहुँचेगी।
  • यह ट्रेन भी उन्हीं प्रमुख स्टेशनों पर ठहरते हुए यात्रा पूरी करेगी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है। इस अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन से उन्हें सुविधाजनक यात्रा करने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here