बिलासपुर। पंजाबी समाज पिछले 12 दिनों से श्रमिक ट्रेनों में मजदूरों को भोजन एवं पानी की सेवा दे रहा है, साथ ही पैदल जा रहे बेहाल मजदूरों को भोजपुरी नाका, तुर्का डी बस स्टैंड, हाई टेक बस स्टैंड तिफरा में भोजन, चरण पादुका(चप्पल), छतरी, टोपी, कपड़े, पानी, थैला प्रदान किया गया है।

बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग के मार्ग दर्शन में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा बिलासपुर द्वारा मजदूरों को ट्रेन में खाने की सेवा दी गई। मस्तूरी डीएसपी मोनिका मिश्रा तथा डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारा को जरूरतमंद मजदूरों के लिए 250 पैकेट भोजन तथा 350 पानी पाउच दिये गये।

सेवा में महत्वपूर्ण योगदान  प्रिंस भाटिया, राजेन्द्र चावला, किरणपाल चावला, शिटेंद्रा शरण, डॉ आर. के. सिंह, ताजवीर सिंह चावला, इंदरजीत सिंह चावला, सुरेन्द्र सिंह होरा, राजेश सलूजा, अमरजीत सिंह टुटेजा, भूपेंद्र गांधी, मंजीत टुटेजा, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा, दौलत खत्री, प्रीतम इच्छपुरानी, गुरमीत सिंह गंभीर, डॉ अमितपाल जुनेजा, पवन अजमानी, आतमजीत सिंह, रघुबीर सिंह चावला, असितपाल जुनेजा, पप्पू गंभीर अमन होरा,  इंदरजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह नागरा, रंजीत सिंह सलूजा, बंटी छाबड़ा, लवीश छाबड़ा, गोल्डी सलूजा, सुरेन्द्र गुंबर, जसपाल होरा, सनी मखीजा, रवि जुनेजा, आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्षा रूबी छाबड़ा, दलजीत सलूजा का योगदान रहा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा, ,तविंदर अरोरा, अमोलक टुटेजा व राजू भाटिया इस सेवा में सक्रिय रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here